अगर आप बैंक की नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. इंडियन बैंक ने अथॉराइज्ड डॉक्टर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इंडियन बैंक के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे 15 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से बैंक में नौकरी पाने का अच्छा अवसर है. जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
इंडियन बैंक में अप्लाई करने की योग्यता
उम्मीदवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त एलोपैथिक मेडिकल सिस्टम में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कम से कम 10 वर्षों का वर्किंग अनुभव होना चाहिए.
इंडियन बैंक में ऐसे होगा चयन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से चुना जाएगा. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. बैंक को इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की संख्या सीमित करने का अधिकार है. योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इंडियन बैंक में आवेदन करने के लिए अन्य जानकारी
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ अपना आवेदन फॉर्म भरकर निम्नलिखित पते पर भेजना होगा.
पता:
चीफ मैनेजर, इंडियन बैंक, गया क्षेत्रीय कार्यालय,
इंडियन बैंक, साउथ बिसार तालाब रोड,
चोपड़ा एजेंसी के पास, गया-823001.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
Indian Bank Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
Indian Bank Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
इंडियन बैंक की यह भर्ती मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए एक अच्छा अवसर है. खासकर जो कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने की इच्छा रखते हैं. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाने से पहले उनकी योग्यता का डिटेल में मूल्यांकन किया जाएगा.