विजयपुरा: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में एक घर में लूटपाट की कोशिश करने वाले नकाबपोश गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की ही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान गिरोह के 4 बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर हाईवे की तरफ भागे, लेकिन पेट्रोलिंग वाहन ने उन्हें टोल नाके के पास देख लिया। 4 में से 3 बदमाश मौके से किसी तरह भागने में सफल हो गए, लेकिन एक को पुलिस ने पकड़ लिया।
भाग रहे आरोपी के पैर में लगी गोली
पुलिस ने भाग रहे बदमाश का पीछा करते हुए उस पर फायरिंग की। फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना शहर के बाहरी इलाके में स्थित स्पंदना अस्पताल के पास हुई। घायल बदमाश की पहचान मध्य प्रदेश के धार जिले के महेश के रूप में हुई है। पुलिस अब इस गिरहो के बाकी के तीन बदमाशों की तलाश कर रही है। ये बदमाश पिछले एक महीने में जिले में कई लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहे हैं।
'पिछले एक सप्ताह में कई वारदातें कीं'
विजयपुरा के जिला एसपी लक्ष्मण निंबार्गी ने बताया कि इस गिरोह ने पिछले एक सप्ताह में कई ऐसी वारदातें की हैं, जिसमें लोगों को हथियार दिखाकर लूटा गया है। उन्होंने कहा, ‘लूटपाट की इन घटनाओं के बाद पुलिस लगातार जांच कर रही थी। गुरुवार को भी इस गिरोह ने एक घर में घुसकर पति को धमकी देकर पत्नी से गहने और मंगलसूत्र लूट लिए थे। इसके बाद पुलिस ने कनकदासा ले आउट में निगरानी बढ़ा दी थी।’
‘गिरोह के बाकी लोग भी होंगे गिरफ्तार’
एसपी लक्ष्मण निंबार्गी ने यह भी बताया कि पुलिस की टीमें गांधी चौक, गोलागुम्माता और ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधियों की तलाश कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘गिरोह के अन्य सदस्य जल्दी ही गिरफ्तार किए जाएंगे। इस गिरोह की जड़ें मध्य प्रदेश में मिलने की संभावना है, और पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।’