दिल्ली सहित कई राज्यों में जनवरी का महीना सबसे ठंडा माना जाता है. इस सीजन में नहाने के लिए गीजर ही है, जो राहत देता है. छोटे परिवार के लिए 15 लीटर का गीजर अच्छा माना जाता है. आज हम आपको 10 हजार से कम कीमत वाले Orient Enamour Classic Pro के बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपको बताते हैं हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा, जिससे आप तय कर सकते हैं कि इसको खरीदना सही रहेगा या नहीं.
सबसे पहले आपको बता दें, Orient Enamour Classic Pro तीन साइज (10L, 15L और 25L) में आता है. यह सिलेक्ड्रिकल शेप में आता है. अभी जो ओवल शेप के गीजर आते हैं, यह उससे अलग है. डिजाइन भले ही थोड़ा पुराना है, लेकिन दिखने में अच्छा लगता है. इसमें आपको प्री-कोटेट मेटल बॉडली मिलती है. इसके अलावा IPX2 का प्रोटेक्शन मिलता है. यानी यह शॉक प्रूफ और स्प्लैश प्रूफ है. सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीफंक्शन वाल्व और मोल्डेड 3-पिन प्लग भी है.
Orient Enamour Classic Pro: कैसी है ड्यूरेबिलिटी?
इसमें निकल-कोटेड हेवी कॉपर हीटिंग एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है. यानी यह जंग नहीं खाएगा और लंबे समय तक चलेगा. प्रीमियम PUF इन्सुलेशन 10% अधिक समय तक गर्मी को बनाए रखता है, जिससे आपको जब चाहें गर्म पानी का आनंद मिलता है.
Orient Enamour Classic Pro: कितनी देर में गर्म होता है पानी?
मैंने सुबह करीब 8 बजे गीजर ऑन किया. करीब 15 मिनट में पानी गर्म हो गया. सबसे खास बात है कि आप इस गीजर में टेम्परेचर एडजेस्ट कर सकते हैं. अगर हल्का गर्म पानी चाहिए तो मिनिमम पर सेट कर सकते हैं और ज्यादा गर्म पानी चाहिए तो मैक्सिमम पर रोटेट कर सकते हैं. इसमे रेड और ग्रीन कलर के इंडिकेटर मिलता है. अगर ग्रीन लाइट जल रही है तो गर्म पानी हो रहा है और सिर्फ रेड लाइट जलती है तो गर्म पानी हो गया है. एक बार में आपको 15 लीटर गर्म पानी मिल जाता है. यानी 3 से 4 लोग आसानी से नहा सकते हैं. टैंक पर 5 साल, हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल और पूरे प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी मिलती है.
Orient Enamour Classic Pro: हमारा फैसला
अगर आपका बजट 10 हजार के आस-पास है और 15 लीटर का गीजर खरीदना चाहते हैं तो यह अच्छा ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि यह जल्दी गर्म पानी देने के साथ-साथ अच्छा डिजाइन भी मिलता है. इसकी कीमत 6,499 रुपये है. इसके अलावा आपको अच्छी कंपनी भी मिल रही है. ओरिएंट कई सालों से गीजर बना रहा है और इसका अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है.