बोलता गांव डेस्क।। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब धीरे-धीरे केंद्रीय बहस बन गई है। कई दिग्गज नेताओं और सेलेब्स ने इस मामले पर अपनी राय खुलकर जनता के सामने रखी है। अब इस मामले में कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने अब एक विवादित बयान दिया है। सामने आए वीडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि हिजाब नहीं पहनने पर महिलाओं का बलात्कार होता है। कांग्रेस नेता की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स की कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली हैं, कई महिला यूजर्स ने उनकी आलोचना की है।
गौरतलब है कि कर्नाटक के स्कूल और कॉलेजों में छात्रों पर हिजाब पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके विरोध में मुस्लिम छात्राएं और महिलाएं सड़क पर उतर गई हैं। इस मामले पर पक्ष-विपक्ष की ओर से लगातार बयान सामने आ रहे हैं, लेकिन रविवार को कर्नाटक के हुबली से कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने जो कहा उससे महिलाएं नाराज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका गुस्सा साफ देखा जा सकता है। कांग्रेस नेता ने कहा, 'हिजाब का मतलब इस्लाम में 'पर्दा' होता है...महिलाओं की सुंदरता को छिपाने के लिए... हिजाब नहीं पहनने पर महिलाओं का बलात्कार होता है'।
जानबूझकर की गई साजिश है: आरिफ मोहम्मद खान
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कर्नाटक हिजाब विवाद को सोची-समझी साजिश करार दिया है, ताकि मुस्लिम लड़कियों को उनके घरों के अंदर कैद करके रखा जा सके। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम लड़कियां, लड़कों से भी अच्छा कर रही हैं। लेकिन, उन्हें हतोत्साहित करने की कोशिशें हो रही हैं। खान ने तीन तलाक और बाकी मुद्दों को भी उठाते हुए उनकी अरब से तुलना करते हुए, इस विवाद को तूल देने वालों पर निशाना साधा है और बताया है कि यह सब क्यों किया जा रहा है।