नवा रायपुर बन रहा आईटी हब, आएंगे 10,000 से ज्यादा रोजगार

रायपुर। राज्य सरकार नवा रायपुर को आईटी हब के रूप में विकसित कर रही है। आने वाले दिनों में यहां आईटी के क्षेत्र में 10,000 नए रोजगार उपलब्ध होने की संभावना है। वर्तमान में स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज और टेली परफॉर्मेंस जैसी प्रमुख आईटी कंपनियों ने सेवाएं शुरू की हैं, जिनसे अब तक 260 से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है।

स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज ने 180 और टेली परफॉर्मेंस ने 80 पदों पर भर्ती की है। टेली परफॉर्मेंस ने 100 और कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बनाई है। सीएसएम टेक्नोलाजीज ने 200 प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं।

 

सरकार की योजना

नवा रायपुर के आईटी हब बनने की प्रक्रिया में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। रायपुर और नवा रायपुर के बीच आईटी पेशेवरों के लिए मुफ्त बस सेवा की तथा स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज के कर्मचारियों के लिए आवासीय समाधान भी उपलब्ध कराने की योजना है। साथ ही सीबीडी सेक्टर 21 में अत्याधुनिक कार्यालयों का निर्माण किया जा रहा है।

आईटी व आईटी-इनबेल्ड सर्विसेस का हो रहा विकास

राज्य सरकार नवा रायपुर अटल नगर में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर क्षेत्र में आईटी और आईटी- इनेबल्ड सर्विसेस का विकास हो रहा है।

राज्य सरकार की योजनाओं और संस्थाओं की पहल से नवा रायपुर युवाओं के लिए रोजगार और विकास का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि नवा रायपुर में स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज और टेली परफॉर्मेंस जैसी प्रमुख आईटी कंपनियों ने सेवाएं शुरू की हैं, जिनमें युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है।

 

राज्य में अब तक 93.44 टन धान की खरीदी

एक तरफ सरकार जहां आईटी सेक्टर को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ किसानों के लिए भी कल्याणकारी नीतियां बना रही है। राज्य में अभी तक लगभग 93.44 लाख टन धान की खरीदी हो चुकी है। इसके एवज में 18.69 लाख किसानों को 21 हजार 40 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है।

प्रदेश के सभी पंजीकृत कृषकों को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान विक्रय के लिए टोकन की सुविधा आनलाइन एप (टोकन तुंहर हाथ) एवं उपार्जन केंद्रों में 25 जनवरी तक के लिए उपलब्ध है। किसान सुविधा अनुसार तारीख का चयन कर नियमानुसार धान बिक्री कर सकते हैं।

 

धान उठाव के लिए लगभग 62.72 लाख टन का डीओ और टीओ जारी किया गया है, अब तक 36.38 लाख टन धान का उठाव कर लिया गया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को 62,494 किसानों से 2.90 लाख टन धान खरीदा गया।
 
Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed