बैंक में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए अच्छा मौका है. यूको बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. खास बात यह है कि इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 93960 रूपए महीने तक की सैलेरी मिलेगी. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो पहले इसकी पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ucobank.com पर देख लें. उसके बाद इसी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर दें. अब आइए आपको इसके आगे की डिटेल जानकारी बताते हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू है और अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 है. इससे पहले आवेदन कर दें.
UCO Bank SO Recruitment 2024: कितने पदों पर वैकेंसी
यूको बैंक के स्पेशलिस्ट ऑफिसर (UCO Bank Vacancy) के कुल 68 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट के 25, आईटी ऑफिसर के 21, रिस्क ऑफिसर के 10, सुरक्षा अधिकारी के 08, अग्निसुरक्षा अधिकारी के 02, अर्थशास्त्री के 02 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं
UCO Bank SO Vacancy: कौन कर सकता है अप्लाई
यूको बैंक के स्पेशलिस्ट ऑफिसर (UCO Bank Specialist Officer Eligibility) के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. कुछ पदों के लिए बीई/बीटेक या सीए की डिग्रियां मांगी गई हैं, वहीं कुछ पदों पर ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. उम्र की बात करें तो आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
UCO Bank SO Selection Process: सिलेक्शन प्रोसेस और सैलेरी
यूको बैंक के स्पेशलिस्ट ऑफिसर (UCO Bank Specialist Officer) पद पर सेलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एग्जाम देना होगा. इसके बाद उनका इंटरव्यू होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उनकी नियुक्ति होगी. सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 48480 – 93960 रुपए प्रतिमाह तक की सैलेरी मिलेगी. यहां देख लें पूरा नोटिफिकेशन