WhatsApp लाया नए फीचर्स, लेकिन सिर्फ 15 दिनों के लिए, जानें क्या हैं और कैसे करें इस्तेमाल Featured

WhatsApp Update: व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि उसने एंड्रॉइड और आईफोन दोनों के लिए तीन नए फीचर्स रोल आउट करना शुरू कर दिया है. लेकिन यह फीचर्स अन्य फीचर्स की तरह हमेशा के लिए उपलब्ध नहीं होंगे बल्कि, इन्हें सीमित समय के लिए रोल आउट किया गया है. यूजर्स इन फीचर्स को सिर्फ 15 दिन तक ही इस्तेमाल कर पाएंगे. इन फीचर्स को खास तौर पर आने वाले नए साल का जश्न मनाने का लिए लाया गया है. इनमें यूजर्स को न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए कई खास सुविधाएं मिलेंगी. आइए आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं.

WhatsApp के तीन नए फीचर्स नए साल की खुशियां मनाने के लिए हैं और सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेंगे. ये फीचर्स लिमिटेड टाइम पीरियड के साथ आते हैं. यूजर्स इन फीचर्स को 20 दिसंबर से 3 जनवरी तक इस्तेमाल कर पाएंगे. ये फीचर्स चैटिंग को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए लाए गए हैं.

WhatsApp के तीन नए फीचर्स

NYE कॉलिंग इफेक्ट्स - यह पहला फीचर है. यह फीचर न्यू ईयर पर यूजर्स को वीडियो कॉल को ज्यादा मजेदार बना देगा. इसमें यूजर्स वीडियो कॉल पर नए साल का जश्न मनाने वाले बैकग्राउंड, फिल्टर और इफेक्ट लगा पाएंग.

एनिमेटेड रिएक्शंस - यह फीचर यूजर्स को मैसेज पर एनिमेटेड रिएक्शन देने की सुविधा देता है. इससे मैसेज भेजने वाले और रिसीव करने वाले दोनों के लिए एक कंफेटी एनीमेशन दिखाई देगा.

नए स्टिकर्स - इसमें यूजर्स को NYE स्टिकर्स और अवतारों के क्यूरेटेड पैक मिलेंगे. इससे यूजर्स चैटिंग को और ज्यादा मजेदार बना पाएंगे. एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स को यह फीचर्स मिलना शुरू हो गए हैं. यूजर्स अपने फोन्स में इन फीचर्स को चेक कर सकते हैं. अगर अभी तक आपको अपने फोन पर यह फीचर्स नहीं मिल रहे हैं तो आप अपने ऐप को अपडेट कर सकते हैं.

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 21 December 2024 11:18

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed