दिल्ली में बारिश के बाद सर्दी ने पकड़ा जोर, कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? Featured

दिल्ली में बारिश के बाद सर्दी ने पकड़ा जोर, कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

Delhi Rains: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर अभी भी खराब बना हुआ है तो कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब दर्ज किया गया है जबकि ठंड भी बढ़ गई है.

Delhi News: दिल्ली में रविवार रात कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI Airport) समेत कई इलाकों में फुहारें देखने को मिलीं. वहीं बारिश के बाद राजधानी में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. हालांकि फुहारों से स्मॉग के स्तर में गिरावट आने के आसार हैं. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री तक और गिर सकता है.

दिल्ली में आज सुबह एक्यूआई का औसत स्तर 272 दर्ज किया गया है. जो खराब श्रेणी में आता है. हालांकि आनंद विहार में एक्यूआई 352 और बवाना में 324 दर्ज किया गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में गिना जाता है. मौसम विभाग ने देर शाम बारिश के आसार जताए थे. पूर्वानुमान के मुताबिक कुछ इलाकों में बारिश हुई भी है. 

दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सुबह के वक्त धुंध की परत ने राजधानी को घेर रखा था. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. 

 

ग्रैप 3 और 4 में ढील देते ही गिरी वायु गुणवत्ता

 

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में उस वक्त गिरावट आई है जब सुप्रीम कोर्ट ने इसी सप्ताह के शुरुआत में प्रदूषण संबंधित प्रतिबंधों में ढील की इजाजत दी थी. इसके बाद सीएक्यूएम ने स्टेज तीन और स्टेज चार को हटा दिया था. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर से दोनों फेज को हटा दिया गया था. हालांकि दिल्ली में 30 नवंबर से एक्यूआई 300 से नीचे दर्ज किया जा रहा है.

 

दिल्ली के अलावा इन स्थानों में बारिश के आसार

 

दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, पूर्वी मध्य प्रदश, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक के छिटपुट इलाकों में बारिश के आसार जताए गए हैं. अगले पांच दिन के मौसम का पूर्वानुमान देखें तो उत्तर और मध्य भारत में तापमान में और गिरावट आएगी. दोनों क्षेत्रों में न्यूनतनम और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed