Ani Ambani News: रिलायंस पावर के स्टॉक में लगा अपर सर्किट, SECI से सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट मिलने के चलते आई उछाल Featured

Ani Ambani News: रिलायंस पावर के स्टॉक में लगा अपर सर्किट, SECI से सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट मिलने के चलते आई उछाल

Anil Ambani RPower News: 930 मेगावाट के सोलर एनर्जी के साथ बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम प्रोजेक्ट मिलने के चलते रिलायंस पावर का स्टॉक 5 फीसदी के उछाल के साथ खुला है.

Reliance Power Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में आज के कारोबारी सत्र में जोरदार उछाल देखा जा रहा है. रिलायंस पावर का शेयर 5 फीसदी के उछाल के साथ 46.24 पर खुला है. स्टॉक के खुलते ही उसमें अपर सर्किट लग गया. रिलायंस पावर की सब्सिडियरी रिलायंस एनयू सनटेक (Reliance NU Suntech) को 930 मेगावाट का सोलर एनर्जी के साथ बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम का प्रोजेक्ट मिला है जिसके चलते स्टॉक में जोरदार तेजी आई है. 

रिलायंस पावर के स्टॉक में लगा अपर सर्किट

12 दिसंबर 2024 के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के खुला तो रिलायंस पावर के स्टॉक में भी 5 फीसदी के उछाल के साथ ही कारोबार की शुरुआत हुई. आरपावर का शेयर 46.24 रुपये पर ओपन हुआ. पिछले सत्र में स्टॉक 44.02 रुपये पर क्लोज हुआ था. मल्टीबैगर स्टॉक रिलायंस पावर के स्टॉक के लिए साल 2024 शानदार रहा है. स्टॉक ने मौजूदा साल में 100 फीसदी के करीब रिटर्न अपन निवशकों को दे चुका है. एक महीने में शेयर में 20 फीसदी तेजी आई है. 

 

930 मेगावाट वाला मिला सोलर प्रोजेक्ट 

9 दिसंबर 2024 को सोलर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के ई-रिवर्स ऑक्शन में रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक ने 930 मेगावाट वाले सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के साथ बैटरी एनर्जी स्टोरोज सिस्टम प्रोजेक्ट हासिल किया है. टेंडर के टर्म्स के मुताबिक रिलायंस एनयू सनटेक को सोलर पावर से चार्ज होने वाले 465 MW/1860 MWh मिनिमम स्टोरोज कैपेसिटी इंस्टॉल करना है. रिलायंस एनयू सनटेक 3.53 रुपये प्रति kWh के दर पर बोली लगाई थी. सोलर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया रिलायंस एनयू सनटेक के साथ 25 सालों तक के लिए पावर पर्चेंज एग्रीमेंट पर करार करेगा. रिलायंस एनयू सनटेक से खरीदे जाने वाली बिजली को अलग अलग डिस्कॉम को बेचा जाएगा. रिलायंस एनयू सनटेक (Reliance NU Suntech) इस प्रोजेक्ट को 'बिल्ड-ओन-ऑपरेट (BOO) बेसिस पर विकसित करेगी. 

SECI ने वापस लिया बैन

 

रिलायंस पावर के लिए राहत की बात ये है जिस सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने रिलायंस पावर पर सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाने पर बैन लगाया था उसी ने कंपनी की सब्सिडियरी को 930 मेगावाट वाला सोलर प्रोजेक्ट दिया है. रेगुलेटरी फाइलिंग में 3 दिसंबर 2024 कंपनी ने बताया था कि रिलायंस पावर लिमिटेड पर लगाया गया प्रतिबंध नोटिस को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Solar Energy Corporation of India Limited) ने वापस ले लिया है. 

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंड़िया ने फर्जी बैंक गारंटी के डॉक्यूमेंट्स जमा कराने के मामले में भविष्य में जारी होने वाले उसके टेंडर्स में अगले तीन सालों तक रिलायंस पावर के भाग लेने पर रोक लगा दी थी. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने रिलायंस पावर पर बैन लगाने के SECI के नोटिस पर रोक लगा दी. 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed