Stock Market Update: शेयर बाजार में शानदार तेजी, ऑलटाइम हाई के करीब जाकर निफ्टी लौटा, सेंसेक्स भी चढ़ा
Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखी जा रही है जिसमें सुबह 9.41 बजे एनएसई का निफ्टी 32.05 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 24,985.70 पर कारोबार कर रहा है.
कैसी रही शेयर बाजार की चाल
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9.16 बजे 34.95 अंक या 0.043 फीसदी की बढ़त के साथ 81,746.71 के लेवल पर कारोबार कर रहे था. एनएसई का निफ्टी वहीं सुबह 9.17 बजे 20.95 फीसदी की ऊंचाई के साथ 25,038.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं सुबह 9.20 बजे 94.90 अंक या 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 81,806.66 के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही थी.
ऑलटाइम हाई के करीब शेयर बाजार
शेयर बाजार में निफ्टी अपने लाइफटाइम हाई के करीब गया था और इसका उच्चतम स्तर 25,078.30 का है जबकि आज ये 25,025.15 के डे हाई तक पहुंचा था.
किन शेयरों में दिख रही है हलचल
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचयूएल के शेयरों में अच्छा कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स में 9.36 बजे मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. इसके 30 में से 13 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 17 शेयरों में कारोबार देखा जा रहा है.
घरेलू शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन
एनएसई पर मार्केट कैपिटलाइजेशन 459.06 लाख करोड़ रुपये का हो गया है और बीएसई का एमकैप 463.95 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. बीएसई का मार्केट कैप तो ऊंचाई पर है ही लेकिन इसमें 3030 शेयरों पर ट्रेड हो रहा है जिसमें से 2044 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 865 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 121 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.