Kolkata Rape Murder Case: '...तो बंगाल बनेगा दूसरा बांग्लादेश', कोलकाता रेप मामले पर भड़के गिरिराज सिंह
Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता रेप और हत्या के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की. इस मामले को लेकर देश में प्रदर्शन हो रहे हैं.
Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद हत्या के मामले में बीजेपी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने बंगाल में लॉ एंड आर्डर की स्थिति को देखते हुए सीएम ममता से इस्तीफे की मांग कर दी है.
बीजेपी के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर कहा, "यह बहुत अजीब है और मैं हैरान हूं. बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर खराब है, मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) स्वास्थ्य मंत्री हैं, कानून-व्यवस्था उनके हाथ में है और वह सत्ता में हैं. अगर वह इसे नहीं संभाल सकतीं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए...अगर उन्हें सत्ता से नहीं हटाया गया तो बंगाल दूसरा बांग्लादेश बन जाएगा...'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 16 अगस्त 2024 को कोलकाता में मौलाली से डोरीना चौराहे तक एक विरोध रैली का नेतृत्व किया, जिसमें उस महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की गई थी, जिसकी आरजी मेडिकल कॉलेज में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.
सीबीआई कर रही मामले की छानबीन
सीबीआई अब अलग-अलग एंगल से इस मामले की छानबीन कर रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिंपल संदीप घोष की कॉल डिटेल और चैट की जानकारियां जुटा रही है. सीबीआई ने शनिवार देर रात तक करीब 13 घंटे तक घोष से पूछताछ की थी. रिपोर्ट के मुतबाकि सीबीआई अधिकारी ने अस्पताल के पूर्व प्रिंसिंपल से पूछने के लिए सवालों की एक फहरिस्त तैयार की हुई है.