Bangladesh Crisis LIVE: अब चीफ जस्टिस की गई कुर्सी, ऐसा क्या हुआ जो शेख हसीना के करीबी ओबैदुल हसन को देना पड़ा इस्तीफा? Featured

Bangladesh Crisis LIVE: अब चीफ जस्टिस की गई कुर्सी, ऐसा क्या हुआ जो शेख हसीना के करीबी ओबैदुल हसन को देना पड़ा इस्तीफा?

Bangladesh crisis Live: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने के बाद भी हिंसा जारी है. हिंसक प्रदर्शन के बाद वहां के चीफ जस्टिस को इस्तीफा देना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट के परिसर में सेना की तैनाती की गई है.

चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट छोड़कर भागना पड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया. स्थिति तेजा से बिगड़ती गई, जिसके बाद चीफ जस्टिस ने अपने इस्तीफे की घोषणा करने से पहले ही परिसर से भाग गए.

शेख हसीना के करीबी थे चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन

प्रदर्शनकारियों की अल्टीमेटम के बाद बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ने इस्तीफा दे दिया. चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन को पिछले साल ही नियुक्त किया गया था. वह पूर्व पीएम शेख हसीना का करीबी माना जाता है.

हिंदुओं पर हिंसा को लेकर शेख हसीना के बेटे का बयान

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा करने की कई खबरें सामने आई है. इसे लेकर पूर्व पीएम शेख हसीना के बेटे ने कहा, "पिछला 15 साल बांग्लादेश के इतिहास में अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सुरक्षित समय था. अब अल्पसंख्यक देश से भागने की कोशिश कर रहे हैं. बांग्लादेश में कानून व्यवस्था बहाल करने और अल्पसंख्यकों को सुरक्षित रखने के लिए जो कर सकता हूं वह करना चाहता हूं."

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed