Parliament Monsoon Session Live: संसद में अटका वक्फ बिल, जेपीसी के पास भेजने का प्रस्ताव, स्पीकर बनाएंगे कमेटी
Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद सत्र की शुरुआत से ही इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार कुछ बड़े कानूनों में सुधार कर सकती है. वक्फ कानून उनमें से एक है.
धार्मिक मामलों में केंद्र का जबरदस्ती हस्तक्षेप संविधान के खिलाफ, बोलीं मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा में पहले पेश किए गए वक्फ (संशोधन) विधेयक को बेहतर विचार के लिए सदन की स्थायी समिति को भेजा जाना चाहिए. मायावती ने एक्स पर कई पोस्ट में कहा, "मस्जिदों, मदरसों और वक्फ के मामलों में केंद्र और यूपी सरकार का जबरदस्त हस्तक्षेप और मंदिरों और मठों जैसे धार्मिक मामलों में अत्यधिक रुचि लेना संविधान और उसके धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ है. क्या ऐसी संकीर्ण और स्वार्थी राजनीति जरूरी है? सरकार को अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करना चाहिए."
सांसदों को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए- संसद में बोले किरेन रिजिजू
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर बोलते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "सांसदों को किसी भी धर्म से जोड़ना सही नहीं है. हम यह नहीं कह रहे हैं कि विभिन्न धर्मों के लोगों को वक्फ बोर्ड का हिस्सा बनाया जाना चाहिए. हम यह कह रहे हैं कि एक सांसद को (वक्फ बोर्ड का) सदस्य होना चाहिए. अब, अगर सांसद हिंदू या ईसाई है, तो हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं? अब, अगर किसी सांसद को उसके सांसद होने के आधार पर वक्फ बोर्ड में जोड़ा जाता है तो क्या हमें सांसद का धर्म बदल देना चाहिए?"