Paris Olympics 2024, Day 12 LIVE: फाइनल के दिन विनेश फोगाट आयोग्य घोषित, भारत के लिए बड़ा झटका Featured

Vinesh Phogat Hospitalised Due To Tehydration: भारतीय महिला पहलवा विनेश फोगाट को लेकर बड़ी खबर समाने आ रही हैं. दरअसल, विनेश को डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, वह पूरी रात सोई नहीं और अपना वजन कम करने के लिए सब कुछ किया. फ़िलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

Paris Olympics 2024 Day 12 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन, लाइव अपडेट: महिला कुश्ती में पदक पक्का करने के बाद भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक के 12वें दिन एक और पदक के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। पहलवान विनेश फोगट ने राउंड ऑफ 16 में दुनिया की नंबर 1 और मौजूदा चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को हराया। पहले क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराया। अब वह ओलंपिक 2024 की महिला कुश्ती 50 किग्रा के फाइनल में यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट से भिड़ेंगी। भारोत्तोलक और ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू एक्शन में होंगी। अन्नू रानी, ज्योति याराजी और अविनाश साबले जैसे एथलेटिक्स के शीर्ष नाम भी एक्शन में होंगे।

 

बता दें की पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश 50 किलोग्राम के स्वर्ण पदक मुकाबले की सुबह वजन नहीं उठा पाईं, जिसके बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. गुरुवार को कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में विनेश फोगट का सामना यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होना था. लेकिन अब वो बाहर हो गई हैं.

 

विनेश फोगाट को डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में कराया गाय भर्ती

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed