Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल से पहले लगा बड़ा झटका, जिस बात का डर था वही हुआ
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के साथ जिस बात का डर था वही हुआ. उसके स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास पर 1 मैच का बैन लग गया, जिसका मतलब है कि वो अब सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेलेंगे.
पेरिस ओलंपिक में जबरदस्त हॉकी की नुमाइश करते हुए भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त को है, जहां भारत का मुकाबला जर्मनी से होगा. हालांकि, उस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए खबर अच्छी नहीं है. उसके साथ वही हुआ है, जिस बात का डर था. सेमीफाइनल में उसे अपने सबसे अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास के बगैर ही खेलना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के स्टार डिफेंडर को 1 मैच के लिए बैन कर दिया गया है.
भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रेड कार्ड दिखाया गया था. दरअसल, मैच के दौरान उनकी हॉकी स्टिक ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी के मुंह पर जा लगी थी, जिसके एवज में उन्हें रेड कार्ड मिला था. रेड कार्ड मिलने के बाद अमित रोहिदास उस पूरे मैच से तो बाहर रहे ही. अब सेमीफाइनल मुकाबले में भी नहीं खेलेंगे.