Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत एक दिन के अवकाश के बाद हुई है Featured

Stock Market Opening: बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 80,514 पर खुला-निफ्टी 24500 के ऊपर

Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की धीमी शुरुआत हुई है और बाजार के कई सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ खुले हैं. केवल आईटी इंडेक्स में करीब आधा फीसदी की बढ़त बनी हुई है और ये हरे निशान में है.

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत एक दिन के अवकाश के बाद हुई है क्योंकि कल मुहर्रम के चलते स्टॉक मार्केट बंद था. आज ग्लोबल बाजार से संकेत कुछ खास नहीं रहे जबकि घरेलू बाजार में भी खरीदारी को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिखा. इसके असर से स्टॉक मार्केट की ओपनिंग तो कमजोर ही हुई है. इंडिया VIX में 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 14.42 का लेवल देखा जा रहा है. एनएसई का एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो देखें तो यहां 1124 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 900 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. 

कैसी रही बाजार की शुरुआत

बीएसई का सेंसेक्स 202.30 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 80,514 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 69.20 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के बाद 24,543 पर ओपन हुआ है.

 

गिफ्ट निफ्टी से भी आज खास संकेत नहीं

शेयर बाजार की शुरुआत से पहले गिफ्ट निफ्टी से भी कोई खास संकेत नहीं मिले और इसका असर कमजोर शुरुआत के तौर पर देखा गया जैसे कि उम्मीद की जा रही थी.

सेंसेक्स-निफ्टी का ऑलटाइम हाई लेवल क्या है?

बीएसई सेंसेक्स का ऑसटाइम हाई 80,898.30 का है और एनएसई निफ्टी का रिकॉर्ड हाई स्तर 24,661.25 का है.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed