Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर, 17 दिनों का रेलवे ब्‍लॉक खत्म होने से इस रूट की कैंसिल ट्रेनें पटरी पर लौटी Featured

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर, 17 दिनों का रेलवे ब्‍लॉक खत्म होने से इस रूट की कैंसिल ट्रेनें पटरी पर लौटी

Indian Railways: छत्‍तीसगढ़ से मध्‍यप्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। दरअसल, अनूपपुर-कटनी के बीच रेलवे ब्‍लॉक के चलते पिछले 17 दिनों से इस रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब ब्‍लॉक खत्‍म होने के बाद ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगी है।

रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-कटनी स्टेशनों के मध्य 165.52 किमी नई विद्युतीकृत तीसरी लाइन का निर्माण किया जा रहा है। इस रेल लाइन पर काम कराने 13 जून से ब्लाक लिया गया, उसमें घुंघुटी एवं मुदरिया स्टेशनों के बीच 11 किमी रेल लाइन के तिहरीकरण कमीशनिंग के लिए मुदरिया स्टेशन में नान-इंटरलाकिंग का काम कराया गया।

 

गुरुवार को दिनभर काम चलने के बाद अनूपपुर-कटनी के बीच लगभग 97 किमी तीसरी रेल लाइन तैयार कर ली गई और ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगी है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed