अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी की बुधवार सुबह अपने ही हथियार से चली गोली लगने से मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि जांच की जा रही है कि यह घटना आकस्मिक है या आत्महत्या की है. पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार सुबह 5.25 बजे की है. पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि विशेष सुरक्षा बल (SSF) का जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा (25) यहां कोटेश्वर मंदिर के सामने VIP गेट के पास तैनात था.
अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान की गोली लगने से मौत, जांच जारी
विशेष सुरक्षा बल (SSF) के जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा ने खुदकुशी की है या फिर गोली आकस्मिक चली है पुलिस इसकी जांच कर रही है.
अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी की बुधवार सुबह अपने ही हथियार से चली गोली लगने से मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि जांच की जा रही है कि यह घटना आकस्मिक है या आत्महत्या की है. पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार सुबह 5.25 बजे की है. पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि विशेष सुरक्षा बल (SSF) का जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा (25) यहां कोटेश्वर मंदिर के सामने VIP गेट के पास तैनात था.
पुलिस ने कहा कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह घटना आकस्मिक है या आत्महत्या की है. TOI ने फैजाबाद रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के हवाले से बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, 'फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम जांच से सटीक कारण स्पष्ट हो जाएगा.'
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, विश्वकर्मा कोटेश्वर मंदिर के सामने निर्माणाधीन VIP गेट के पास तैनात थे, जो राम मंदिर के मुख्य भाग से लगभग 150 मीटर दूर है. घटना के समय वह कई अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ ड्यूटी पर थे. गोली विश्वकर्मा के माथे में लगी. इसके बाद उनके साथी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया.