बोलता गांव डेस्क।।
जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर से 10 किलो मीटर पहले पुलिस की इमरजेंसी रिस्पांस टीम ERT के कमांडो के सिर से गोली आर-पार हो गई. जैसलमेर से जोधपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर करीब 3 घंटे में घायल कमांडो को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने पूरी तैयारी कर रखी थी. जवान को आईसीयू के वेंटिलेटर पर रखा गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ के दो दिवसीय जैसलमेर दौरे को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10 जवानों की टीम जोधपुर से जैसलमेर जा रही थी. इसी दौरान जवान दिनेश कुमार पुत्र माला राम निवासी इसरोला गांव चितलवाना सांचौर के सिर से गोली आर पार हो गई।