बोलता गांव डेस्क।। गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बीजेपी ऑफिस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। रिपोर्ट कार्ड पेश करने से पहले ही यूपी चुनाव का कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च किया। इस सॉन्ग को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लॉन्च किया।
थीम सॉन्ग में फिर से सरकार की मांग का दावा
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए जारी किए गए बीजेपी के थीम सॉन्ग में फिर यूपी कर रहा भाजपा सरकार की मांग का दावा किया गया है। इसमें फिर से मोदी लहर और बीजेपी को ही यूपी का बेहतर कल बताया गया है। इसमें प्रयागराज से मथुरा, काशी तक लखनऊ से लेकर झांसी तक, अयोध्या से बिठूर तक और गाजीपुर से गाजियाबाद तक बीजेपी के काम का जिक्र किया गया है। बीजेपी ने अपने थीम सॉन्ग से हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया है।