9 से 11 अप्रैल तक के लिए यलो अलर्ट जारी: अगले 3 दिनों तक इन जिलों में बारिश होने की संभावना Featured

बोलता गांव डेस्क।।

 

रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. अगले तीन घंटे बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सूरजपुर, सरगुजा में कुछ स्थानों पर मध्यम गरज के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ और समुद्र से आ रही नमी के कारण छत्तीसगढ़ के मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। 

 

बारिश से प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में तापमान में कमी आ गई है । जिससे तप्ती गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है लेकिन किसानों के लिए परेशानी भी बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग द्वारा 9 से 11 अप्रैल तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही दिन सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । अगले 3 दिनों तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। रविवार मध्य रात्रि से रायपुर, गरियाबंद सहित कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश रुक रुक कर हो रही है । 

 

रायपुर जिले में आज सोमवार गरज चमक साथ के साथ बौछारें पड़ने,अंधड़ चलने ओलावृष्टि की संभावना है। शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32°C और 21°C केआसपास रहने की संभावना है। मौसम बदलने से एक ही दिन में पारा करीब 5 से 10 डिग्री तक गिर गया। बारिश से प्रदेश के सभी हिस्सों में दिन का तापमान कम हुआ है। मौसम बदलने से दिन में चिलचिलाती धूप से राहत मिली है। मौसम का आनंद लेने के लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे है । लोगों को गर्मी से काफी राहत भी मिली। प्रदेश के कई स्थानों मे पारा 41 डिग्री तक पहुँच गया था । आसमान में काले बादलों के छाते ही गर्मी का असर भी कम हो गया।

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed