बोलता गांव डेस्क।।
बेमेतरा। भारत सरकार की ओर से देश भर के स्ट्रीट वेंडरों के लिए पीएम स्वनिधि योजना चलाई जा रही है जिसका नगरीय निकायों द्वारा प्रचार किया जाकर हितग्राहियों को लाभ प्रदान भी किया जा रहा है। योजना के प्रभाव को सीधे हितग्राहियों से जानने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया गया। जिसमें नगर पंचायत बेरला में मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनीष दुबे के निर्देश पर नोडल अधिकारी मयंक राठौड़ के द्वारा कार्यालय नगर पंचायत बेरला के सभाकक्ष में एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से निकाय क्षेत्र के पी एम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद सुनाया गया। वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में नगर पंचायत के कर्मचारी अजीत वर्मा, ओमप्रकाश शाकार, विपुल चौबे, सुभाष चंद्र सोनी, दीपक बंजारे, रामसेवक शर्मा, खेमराज साहू, पी एम स्वनिधि योजना के लाभार्थी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कुल 55 लोग शामिल हुए।