बोलता गांव डेस्क।। पंजाब में विधानसभा चुनाव की अब कमान राहुल गांधी ने संभाल ली हैं, जिसके तहत गुरुवार को राहुल गांधी पंजाब के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने जालंधर में वर्चुअल रैली के जरिए लोगों को संबोधित किया। वहीं अपनी रैली में राहुल गांधी ने सीएम फेस को लेकर भी बड़ा बयान दिया। राहुल गांधी ने पंजाब में सीएम फेस को लेकर चल रही खींचतान पर बयान देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी, पार्टी कार्यकर्ता और पंजाब चाहता है तो फिर हम मुख्यमंत्री का फैसला लेंगे।
जालंधर में वर्चुअल रैली के दौरान राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी दोनों ने मुझे आश्वासन दिया कि दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते हैं, एक ही व्यक्ति नेतृत्व करेगा। दोनों ने कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा, दूसरा व्यक्ति कसम खाकर अपनी पूरी शक्ति उसकी मदद में लगाएगा। वहीं आगे राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी, पार्टी कार्यकर्ता और पंजाब चाहता है तो फिर हम मुख्यमंत्री का निर्णय लेंगे, हम इसका निर्णय अपने कार्यकर्ताओं से पूछकर लेंगे।
राहुल की मौजदूगी में क्या बोले सीएम चन्नी?
वहीं दूसरी तरफ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने राहुल गांधी भी मौजूदगी ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कहा कि हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है। पंजाब चुनावों के लिए मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा करें, हम एक साथ खड़े रहेंगे। पार्टी जिसको सीएम का उम्मीदवार बनाएगी हमें मंजूर हैं। हम लोग पंजाब में फिर से कांग्रेस की सरकार लाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।
बता दें कि कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावों को लेकर पंजाब के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लंगर खाया। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे। वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने भगवान वाल्मीकि तीर्थ मंदिर के दर्शन किए थे।