छत्तीसगढ़; नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा, बिलासपुर में 24 घंटे में 156 केस, 2 मौतें, नहीं लगवाया था टीका; 26 दिन में 40 की गई जान Featured

बोलता गांव डेस्क।। बिलासपुर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बुधवार को थोड़ी राहत मिली है। 24 घंटे में 156 नए मरीज मिले हैं, लेकिन मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। फिर कोरोना ने फिर दो मरीजों की जान ले ली। जनवरी के 26 दिन में अब तक 40 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इधर, अपोलो अस्पताल, CIMS के साथ ही प्रथम अस्पताल, मिशन अस्पताल में संक्रमण कम नहीं हो रहा है।

 

मंगला के दिनदयाल कालोनी निवासी 74 साल की भगवती प्रसाद की 24 जनवरी को तबीयत बिगड़ने पर मगरपारा स्थित KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 26 जनवरी की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कुदुदंड के रहने वाले 79 वर्षीय सीजी गोंदले 21 जनवरी से अपोलो अस्पताल में भर्ती थे। 26 जनवरी की सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इनमें दोनों कोरोना मरीजों को वैक्सीन नहीं लगी थी।

 

रेलवे कॉलोनी, SECL और NTPC में नहीं थम रहा संक्रमण

शहर में रेलवे कॉलोनी, देवरीखुर्द, हेमूनगर के साथ ही राजकिशोर नगर, सरकंडा, NTPC और SECL कालोनी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। यहां संक्रमण फैलने के बाद भी स्वास्थ्य महकमा कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अधिकारी सिर्फ टेस्टिंग और ट्रेसिंग कर मरीजों की पहचान करने का दावा कर रहे हैं। जबकि, संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है।

 

एक सप्ताह से कम ज्यादा हो रहा संक्रमण

कोरोना का संक्रमण पिछले एक सप्ताह से घट-बढ़ रहा है। 18 और 19 जनवरी को 300 से कम कोरोना संक्रमित मिले थे। 20 जनवरी को कोरोना का संक्रमितों की संख्या 239 पर आ गई थी। फिर 21 और 22 जनवरी को आंकड़ा 300 के पार हो गया। 23 जनवरी कोरोना से राहत मिली और 243 पॉजिटिव मिले। इसी तरह 24 जनवरी को यह आंकड़ा 161 हो गया था। लेकिन, मंगलवार को अचानक नए मरीजों की संख्या बढ़कर 300 से अधिक हो गई।

 

शहर के अस्पतालों में मिले संक्रमित

बुधवार को CIMS के स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, गर्ल्स और ब्वायज हॉस्टल में कोरोना के नए मरीज मिले। इसी तरह प्रथम अस्पताल, अपोलो अस्पताल, मिशन अस्पताल के साथ ही मेंटल अस्पताल, CMHO ऑफिस, गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज में नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

1614 एक्टिव केस

कोरोना संक्रमण से राहत इसलिए भी है। क्योंकि अब एक्टिव केस 2000 से नीचे आ गया है। वर्तमान में 1614 एक्टिव केस हैं। बुधवार को 10 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। वहीं, 285 मरीज होम आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं।

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed