बीते सप्ताह में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमितों की संख्या से अधिक
छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह (25 अप्रैल से 1 मई) में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या मिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या से अधिक है। पिछले सात दिनों में प्रदेश भर में 93 हजार 476 लोगों ने कोविड-19 को मात दी है। वहीं इस दौरान संक्रमित पाए गए मरीजों की कुल संख्या 92 हजार 240 है।
इनमें से 6721 मरीज कोविड अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर्स में और 86 हजार 755 होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में 93 प्रतिशत से अधिक मरीजों ने होम आइसोलेशन में उपचार लेकर कोरोना को मात दी है। बीते सप्ताह प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 101 प्रतिशत रही है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से अब तक पॉजिटिव पाए गए सात लाख 44 हजार 602 लोगों में से छह लाख 14 हजार 693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से चार लाख 88 हजार 988 होम आइसोलेशन में और एक लाख 25 हजार 705 मरीज विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज के बाद ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 82.5 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के मामले में भी छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर
कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा हैं वहीं एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम चरण में अंत्योदय परिवार के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ हो गया है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ राज्य़ पूरे देश में दूसरे स्थान पर है वहीं 45 साल से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के प्रथम डोज देने में छत्तीसगढ़ पूरे देश में चौथे नंबर पर है। इसी तरह अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ़ देश में छठवें नंबर पर है।
छत्तीसगढ़ बहुत तेजी से कोरोना संक्रमण पर लगाम, टीकाकरण अभियान को आगे बढा रहा है.पर टीके की कमी से छत्तीसगढ़ को भी दो-चार हाथ करने पड़ रहे है क्योंकि प्रदेश कि क्षमता से बहुत कम ही टीके प्रदेश को दिए जा रहे हैं .