बोलता गांव डेस्क।। कांग्रेस में भितरघात का एक मामला सामने आया है। राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा इलाके के कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल को टिकट इस वजह से दी गई ताकि भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल जीत जाएं। ये दावा एक ऑडियो में किया जा रहा है। दो लोगों की बातचीत के लगभग 40 सेकंड की एक क्लिप सामने आई है। इसमें एक कॉलर दूसरे कॉलर से कह रहा है कि उसी ने कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिलवाई। कॉलर की बातों से ऐसा लग रहा है कि वो कांग्रेस का कोई बड़ा नेता है, जिसकी संगठन में खूब चलती है।
कन्हैया ने पुलिस में की शिकायत
अब इस ऑडियो के सामने आने के बाद कन्हैया अग्रवाल और उनके समर्थक बेहद नाराज हैं। इस मामले में जांच की मांग करते हुए थाने में शिकायती पत्र दिया गया है। दैनिक भास्कर को कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि मैं इस मामले की शिकायत पार्टी स्तर पर भी कर रहा हूं। कन्हैया ने बताया कि मुझे या टिकट देने में पार्टी के राष्ट्रीय नेता चंदन यादव, प्रभारी पीएल पुनिया, तब पार्टी के अध्यक्ष भूपेश बघेल की भूमिका थी। ऑडियो में कौन मुझे टिकट दिलाने का दावा कर रहा है उसे मैं भी नहीं जानता।
ये बातें हैं ऑडियो में
पहला कॉलर- रायपुर में सीएम साहब और सारे लोग दूसरे को टिकट देना चाह रहे थे।
दूसरा कॉलर - अच्छा
पहला कॉलर- कन्हैया को मैंने ही टिकट दिलवाया, मिलेगा तो पूछ लेना।
दूसरा कॉलर- हां हां
पहला कॉलर - इसलिए दिलवाया कि मैं बृजमोहन को हारता नहीं देख सकता था, मुझ पर अहसान किया था जो मैं चुकाना चाहता था।
बृजमोहन से कमजोर खिलाड़ी के तौर पर कन्हैया को पेश किया जा रहा
इस ऑडियो के दावे के मुताबिक कन्हैया बृजमोहन से कमजोर खिलाड़ी के तौर पर पेश किए जा रहे हैं। कुछ कांग्रेस नेताओं ने इस ऑडियो के सामने आने पर ये भी कहा है कि हर बार चुनाव में दक्षिण सीट से किसी ऐसे को ही चुनावी मैदान में उतारा जाता है कि जिससे बृजमोहन को बढ़त मिले, बृजमोहन और कांग्रेस के बीच सेटिंग की चर्चा को इस ऑडियो से और भी बल मिल चुका है। पिछले विधानसभा चुनाव में जब वोटों की गिनती हुई तो बृजमोहन अग्रवाल पिछड़ गए थे। वोटिंग के वक्त कन्हैया अग्रवाल ने भाजपाइयों द्वारा उनके साथ मारपीट करने के आरोप लगाकर आयोग में इसकी शिकायत की थी। मगर हुआ कुछ नहीं। नतीजों में बृजमोहन विजयी हुए।