सरकार तुम फेल हो गए
जैसे कि तुम्हारा डवलपमेंट फेल हो गया
इकोनॉमी सिस्टम भी फेल हो गया, कुछ लोगों की
तिजोरीयां तो भर दी ,पर गरीब दाने-दाने को मोहताज हो गया
तुम्हारा साइंस भी फेल हो गया चांद पर ऑक्सीजन तो ढूंढने निकल गया लेकिन
अस्पतालों में ऑक्सीजन का क्या ?
जब डायनासोर जैसे विशालकाय जानवर इस धरती से विलुप्त हो गए तो
हमारी और आपकी क्या बिसात .
जितनी जल्दी हो प्रकृति के इस अल्टीमेटम को हम समझ जाएं तो बेहतर होगा।
जयजगत
थैंक्यू गांधी बाबा