अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हुए 104 भारतीयों पर संसद में आज जमकर हंगामा हुआ। दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं ने इस मुद्दे के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा। बता दें कि बुधवार को अमेरिकी सेना का विमान इन भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा। कांग्रेस का दावा है कि अमेरिका से भेजे गए लोगों के हाथों और पैरों में हथकड़ियां बांध दी गई थी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह और अन्य विपक्षी नेताओं को संसद में हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रियंका गांधी ने जताई नाराजगी
वहीं, इस घटना पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा, “बहुत सी बातें कही गईं कि राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी बहुत अच्छे दोस्त हैं। पीएम मोदी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या हम उन्हें वापस लाने के लिए अपना विमान नहीं भेज सकते थे? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है? कि उन्हें हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर वापस भेजा जाता है? विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।”
वहीं, इस घटना पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा,”जिस तरह से यह किया गया, हम उसका विरोध कर रहे हैं। उनके पास उन लोगों को निर्वासित करने का पूरा कानूनी अधिकार है, लेकिन उन्हें इस तरह अचानक सैन्य विमान में हथकड़ी लगाकर भेजना भारत का अपमान है, यह भारतीयों की गरिमा का अपमान है।”