'अगर मशहूर हस्तियां ही सुरक्षित नहीं, तो मुंबई में सेफ कौन है', विपक्ष का सरकार पर तंज

 एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर में हमला हो गया। कथित चोर ने घर में घुसकर सैफ पर चाकू से कई वार किए। सैफ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद फिल्मी जगत की तमाम हस्तियों ने इस पर चिंता जाहिर की है। वही, विभिन्न दलों के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है।
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है। राउत ने कहा कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। आम लोगों की तो बात छोड़िए, यहां तक ​​कि जिन मशहूर हस्तियों के पास अपनी सुरक्षा है, वे भी सुरक्षित नहीं हैं।कानून का डर नहीं: राउत राउत ने ये भी कहा कि राज्य में पुलिस ज्यादातर उन नेताओं की सुरक्षा में लगी होती है, जो बदनाम हैं। यहां कानून का कोई डर नहीं है। सरकार बेनकाब हो गई है।

क्या बोलीं ममता बनर्जी?

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने घटना पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में सुनकर बहुत चिंता हुई। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं, मुझे विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा और जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी।

अरविंद केजरीवाल ने भी लिखी पोस्ट

 दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया आई है। केजरीवाल ने कहा कि सैफ अली खान पर हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।उद्धव गुट की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान के घर के बाहर फायरिंग के बाद सैफ पर हमला एक और हाई प्रोफाइल केस है। सैफ पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है। बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।एजेंसी के साथ बातचीत में काग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढेने कहा कि हाई सिक्योरिटी एरिया में रहने वाले सैफ अली खान और सलमान खान पर हमले हो रहे हैं और उन्हें बुलेट प्रूफ खिड़कियों को लगवाने की जरूरत पड़ रही है तो इसका मतलब है कि कोई भी सरकार पर भरोसा नहीं करता है।वहीं, एनसीपी (SP) की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने खान पर हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए घटना को चिंताजनक करार दिया है।कांग्रेस ने साधा निशाना
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 16 January 2025 15:20

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed