इंफाल: हिंसा की खबरों के बीच मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के घर के पास एक जिंदा मोर्टार बम मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक रॉकेट से चलने वाला बम कल (सोमवार) रात दागा गया था लेकिन वो फटा नहीं. आज सुबह 51 एमएम का ये जिंदा मोर्टार बम मिला, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
दरअसल, मंगलवार सुबह मणिपुर के कोईरेंगेई में एक जिंदा मोर्टार बम मिला. ये जगह लुवांगशांगबाम से एक किलोमीटर दूर है, जो कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के निजी आवास के करीब है. घटना की जानकारी मिलते ही एक्शन शुरू हो गया है.
अधिकारियों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और इस बात की जांच शुरू कर दी है कि ये जिंदा बम कहां से आया और इसे मुख्यमंत्री आवास के पास रखने के पीछे क्या मकसद था. एक अन्य घटना में रविवार को इंफाल पूर्व में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक विशेष ठेकेदार के आवास के पास एक हैंड ग्रेनेड पाया गया. मामला हेंगांग थाना क्षेत्र का है.