KC Tyagi Resigns: जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से केसी त्यागी ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये वजह Featured

KC Tyagi Resigns: जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से केसी त्यागी ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये वजह

KC Tyagi News: केसी त्यागी के जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफे की चर्चा बिहार की सियासत में होने लगी है. वहीं, राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है

KC Tyagi Resigns: केसी त्यागी ने जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया. निजी कारणों का हवाला देते हुए केसी त्यागी ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है. राजीव रंजन प्रसाद अब जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे. पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने रविवार को पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है.

जेडीयू महासचिव ने जारी किया पत्र

 

जेडीयू महासचिव आफाक अहमद खान के जारी पत्र में लिखा गया है कि 'जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार) ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है. केसी त्यागी, जो प्रवता के पद पर पार्टी में है, उन्होंने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है.'

विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू को झटका

 

बता दें कि केसी त्यागी जेडीयू के दिग्गज और कद्दावर नेता माने जाते हैं. सीएम नीतीश के काफी करीबी हैं. हर मुद्दा पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केसी त्यागी का राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है. एक तरफ सीएम नीतीश इन दिनों पार्टी को लेकर काफी सक्रिय दिख रहे हैं. पार्टी पदाधिकारियों में लगातार बदलाव कर संगठन को मजबूत करने में लगे हैं तो दूसरी तरफ केसी त्यागी का इस्तीफा पार्टी के लिए नुकसानदायक है. वहीं, कुछ दिन पहले केसी त्यागी ने इजराइल मामले में विपक्ष के साथ सुर मिलाया था. उन्होंने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को इजरायल की मदद तत्काल बंद कर देनी चाहिए. अब उनका इस्तीफा सामने आया है. इससे जेडीयू को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed