सुनीता केजरीवाल और हेमंत सोरेन के बीच मीटिंग में क्या हुई बात Featured

AAP-JMM News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पांच महीने जेल में रहने के बाद रिहा हुए हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब नीति घोटाले में जेल में बंद हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जमीन घोटाले में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं. इस बीच केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने झारखंड सीएम और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर कई तरह की बातें हो रही थीं. 

आम आदमी पार्टी ने AAP और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेताओं की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन तानाशाही के खिलाफ है. दोनों ही दल विपक्ष के इंडिया गठबंधन का हिस्सा भी हैं. वहीं, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया है कि जब उनकी और सुनीता केजरीवाल की झारखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई तो किन मुद्दों पर चर्चा की गई. संजय सिंह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा हमारे साथ खड़ी है. 

AAP राज्यसभा सांसद ने कहा, "पिछले पांच महीने हेमंत सोरेन ने भी जेल में बिताए. उसकी सबसे बड़ी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की दुर्भावना की राजनीति थी. विपक्ष को जेल में डालकर प्रचार से रोकने की राजनीति की गई है, जिसका शिकार खुद हेमंत सोरेन भी हुए. अरविंद केजरीवाल भी उसी का शिकार हैं. बिना किसी मामले के, बिना किसी सबूत के और बिना किसी आधार के उनको पकड़ के जेल में डाल रखा है."

 

उन्होंने कहा, "ईडी की कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली, लेकिन फिर भी सीबीआई का नया मामला बनाकर जेल में रखा है. इस बैठक में इन तमाम बिंदुओं पर बात हुई है. उन्होंने अपना पूरा समर्थन और साथ आम आदमी पार्टी एवं केजरीवाल को दिया है. वह केजरीवाल के परिवार के साथ भी खड़े हैं. ये मुलाकात बहुत अच्छी रही है. जो कुछ भी हमारे नेताओं के साथ हुआ है, उन्होंने उसकी निंदा की है."

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed