Rahul Gandhi On By-Election 2024: देश की सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस अपने प्रदर्शन से गदगद है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी की ओर से बुना गया भय और भ्रम का जाल टूट चुका है. किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का समूल नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है."
जनता इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अपने जीवन की बेहतरी और संविधान की रक्षा के लिए जनता अब पूरी तरह से इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी है. 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने 10 सीटों पर कब्जा किया है. वहीं बीजेपी सिर्फ दो सीटों पर जीत दर्ज कर सकी.
उपचुनाव में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन पर पार्टी के अध्यक्ष मल्ल्कार्जुन खरगे ने कहा यह नतीजा मोदी-शाह के गिरते राजनीतिक साख का प्रबल प्रमाण है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "विधानसभा उपचुनाव के सकारात्मक परिणाम के लिए हम जनता के सामने नतमस्तक है. उन्होंने जहां-जहां कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट किया, इसके लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद और आभार."