Hathras Stampede: हाथरस में नारायण साकार हरि के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद कांग्रेस नेता और रायबरेली से राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. अब उन्होंने इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.
कांग्रेस नेता ने अपने पत्र के जरिए कहा है कि हाथरस में भगदड़ हादसे से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, उनका दुख महसूस कर और समस्याएं जान कर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र के माध्यम से उनसे अवगत कराया. मुख्यमंत्री जी से मुआवजे की राशि को बढ़ाकर शोकाकुल परिवारों को जल्द से जल्द प्रदान करने का आग्रह किया.
उन्होंने आगे कहा कि इस दुख की घड़ी में उन्हें हमारी सामूहिक संवेदना और सहायता की आवश्यकता है. इससे पहले बीते शुक्रवार को वह अलीगढ़ के पिलखाना गांव पहुंचे और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की थी.