जिलों का प्रभार: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रियों को सौंपा जिम्मेदारी, किस मंत्री को मिली किस जिले का जिम्मा? Featured

बोलता गांव डेस्क।।

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार लोकसभा चुनाव से पहले सभी जिलों के प्रभारियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने विभिन्न जिलों के लिए जिला समिति की अध्यक्षता करने, जनसंपर्क और जनसमस्याओं का निराकरण के लिए मंत्रियों को प्रभार सौंपा है। डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा समेत 11 मंत्रियों को विभिन्न जिलों के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

IMG 20240203 215346

जारी आदेश के अनुसार विजय शर्मा को दुर्ग सहित राजनांदगांव व मोहला-मानपु-अंबागढ़ चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार उप मुख्यमंत्री अरुण साव को बिलासपुर, कोरबा और बेमेतरा, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोण्डागांव और नारायणपुर, मंत्री रामविचार नेताम को रायगढ़, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर, मंत्री दयालदास बघेल को महासमुंद, गरियाबंद और सूरजपुर, मंत्री केदार कश्यप को रायपुर, सुकमा, बीजापुर और दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, मंत्री लखनलाल देवांगन को मुंगेली, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को बलौदाबाजार-भाटापारा और गौरेला- पेण्ड्रा-मरवाही, मंत्री ओपी चौधरी को सरगुजा, जांजगीर-चांपा और जशपुर, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर-रामानुजगंज और सक्ती तथा मंत्री टंकराम वर्मा को धमतरी और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का प्रभार सौंपा गया है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed