बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ताब परिवर्तन के बाद अब भाजपा सरकार चुनाव के समय किए गए वादों को पूरा करने में लगी हुई है। इसी बीच खबर मिल रही है कि छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को सालाना 12 हजार देने के लिए क्राइटेरिया तैयार किया जा रहा है। प्रदेश की 80 लाख महिलाएं इस योजना के तहत विचाराधीन हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि लगभग 20 प्रतिशत महिलाएं ऐसे वर्ग से आती हैं जो सम्पन्न हैं। सरकारी नौकरी और व्यापारी वर्ग की महिलाएं भी इस दायरे से बाहर हो जाएंगी। अनुमान है कि ये भी 10 से 15 प्रतिशत हो सकती हैं।
वहीं कहा जा रहा है कि एक परिवार या एक राशन कार्ड से एक महिला या उससे अधिक को लिया जा सकता है। इसके लिए मुखयमंत्री साय ने मुख सचिव को मोदी की गारंटी के तहत वादों की सूची सौंपी है। जिसमे महतारी वंदन योजना को पहले लेने की बात कही गई है। इससे उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के पहले महतारी वंदन योजना लागु हो जाएगा।
इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है ताकी गरीब, अति गरीब और लोअर मिडिल वर्ग की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सकते।