बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। Chhattisgarh Assembly Winter Session: छत्तीसगढ़ की 6वीं विधानसभा का प्रथम सत्र मंगलवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ होगा। सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण समारोह के बाद सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के पहले सत्र में 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश हो सकता है।
Chhattisgarh Assembly Winter Session: विष्णुदेव सरकार का पहला अनुपूरक बजट तीन योजनाओं के लिए होगा। इनमें किसानों के दो साल के बकाया बोनस के लिए 2500 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए तीन हजार करोड़ रुपए और महतारी वंदन योजना के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान हो सकता है।
दूरदर्शन में होगा सीधा प्रसारण
Chhattisgarh Assembly Winter Session: सत्र के प्रथम दिवस सभी विधानसभा के सदस्यों का शपथ ग्रहण व विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन भी संपन्न होगा। पूरी कार्यवाही का सीधा प्रसारण सुबह 11:00 से दूरदर्शन (छत्तीसगढ़ ) से किया जाएगा। 20 दिसंबर को सदन में सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसका भी सीधा प्रसारण भी दूरदर्शन (छत्तीसगढ़) से किया जाएगा। दूरदर्शन (छत्तीसगढ़ ) टाटा स्काई प्लेटफार्म पर चैनल नंबर 1174 पर उपलब्ध रहेगा।