बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर:- एग्ज़िट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है.
यहां बीजेपी को 36 से 48 के बीच, कांग्रेस को 41 से 53 के बीच और अन्य पार्टियों को 0 से 4 सीटों पर जीत मिलने का अंदाज़ा दिखाया गया है.
न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्य के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है. इस एग्ज़िट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 25 से 41, कांग्रेस को 49 से 65 और दूसरों को 0 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया पोल के अनुसार बीजेपी को 36-46, कांग्रेस को 40-50 और दूसरों को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल के अनुसार यहां कांग्रेस को 46-56, बीजेपी को 30-40 और दूसरी पार्टियों को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाउ ईटीजी के सर्वे में यहां कांग्रेस को 48 से 56, बीजेपी को 32 से 40 और अन्य को 2 से चार सीटें मिल सकती हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 सीटें हैं और यहां सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की दरकार रहती है.