बोलता गांव डेस्क।।
CHHATTISGARH CONGRESS ADANI: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा और अडानी के साथ कथित रिश्तों को चुनावी मुद्दा बना लिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने अधिकांश बयानों में अडानी का ज़िक्र करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व सीएम रमन सिंह पर कटाक्ष कर रहे हैं। ऐसे वक़्त में जब 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। दिल्ली से लेकर रायपुर तक हर तरफ अडानी का ज़िक्र हो रहा है।
CHHATTISGARH BHUPESH BAGHEL ADANI
बुधवार को कांग्रेस चुनावी सभा के लिए रायपुर से कांकेर रवाना होने से पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, यहां भाजपा नहीं लड़ रही, यहां रमन सिंह लड़ रहे हैं। रमन सिंह की ही चली है, रमन सिंह की चलना मतलब पीछे अमन सिंह हैं। रमन सिंह PM मोदी के साथ हैं, बोले तो अडानी के साथ हैं और अडानी की नजर छत्तीसगढ़ की खदानों पर है।
ज्ञात हो कि हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पवन खेड़ा ने रायपुर में कांग्रेस के चुनावी पोस्टर का विमोचन किया था। इस पोस्टर में लिखा था कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को वोट देने का मतलब बटन कमल पर दबेगा वीवीपेट से अडानी निकलेगा। इस पोस्टर को सीएम भूपेश बघेल समेत सभी कांग्रेस नेताओं से अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया था। बहराहल यह भी जानना जरूरी है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने हर भाषण में पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों का ज़िक्र करते हैं।
पवन खेड़ा ने कहा था कि कांग्रेस सरकार के कामों से छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन स्तर में व्यापक परिवर्तन हुआ है। छत्तीसगढ़ के बाक्साइट, आयरन ओर, कोयला, देवभोग का हीरा खदान, राज्य की सीमेंट कंपनियां, पावर प्लांट सभी पर अडानी कब्जा करना चाहता है। भाजपा को वोट देने का मतलब छत्तीसगढ़ की संपदा अडानी को सौपना है। उन्होंने आरोप लगाया था कि अडानी छत्तीसगढ़ की बिजली कंपनी भी हथियाना चाहता है।
राहुल गांधी का आक्रमण जारी
बुधवार को नई दिल्ली में नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से अडानी मुद्दा ज़ोरशोर से उठाते हुए कहा कि अडानी ने 32 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी की वजह से ही बिजली महंगी मिल रही है। राहुल गांधी ने कहा, अडानी जी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते है और उसका हिन्दुस्तान में रेट दोगुना हो जाता है,वह कोयले की कीमत को गलत दिखाते हैं।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "यहां भाजपा नहीं लड़ रही, यहां रमन सिंह लड़ रहे हैं। रमन सिंह की ही चली है, रमन सिंह की चलना मतलब पीछे अमन सिंह हैं। रमन सिंह PM मोदी के साथ हैं, बोले तो अडानी के साथ हैं और अडानी की नजर छत्तीसगढ़ के खदानों पर है।" pic.twitter.com/jYuQcdgGvQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा,मैंने शरद पवार से यह सवाल नहीं पूछा क्योंकि वे प्रधानमंत्री नहीं हैं। शरद पवार अडानी को नहीं बचा रहे हैं, मोदी बचा रहे हैं, इसीलिए मैंने उनसे यह सवाल पूछा। अगर शरद पवार प्रधानमंत्री होते और अडानी को बचाते, तो मैं शरद पवार से यह सवाल पूछ रहा होता।
उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप हुए कहा कि लोग जैसे ही बिजली का स्विच ऑन करते हैं, पैसा अडानी की जेब में चला है। उन्होंने आगे कहा की अडानी की रक्षा भारत के पीएम कर रहे हैं,जबकि विश्व के बाकी देशों में जांच हो रही है।