बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर: CG Govt Vacancy 2023 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पोला पर्व पर युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने प्रदेश के युवाओं के लिए कृषि विभाग के 558 पदों पर भर्ती निकाली है। सीएम भूपेश ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी।
CG Govt Vacancy 2023 बताया कि कृषि विभाग के 558 पदों पर सीधी भर्ती होगी। वहीं सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यार्थी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जो वादा किया था उसे निभाया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी, सर्वेयर, प्रयोगशाला सहायक, अनुरेखक, सहायक ग्रेड 3, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो, वाहन चालक और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन जारी किया जायेगा।