1 घंटे डाउन रहने के बाद चालू हुआ UPI का सर्वर, Paytm, Google Pay पर अटक गया था लोगों को पेमेंट Featured

बोलता गांव डेस्क।। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई का सर्वर रविवार को करीब एक घंटों के लिए ठप पड़ गया था। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) द्वारा विकसित यूपीआई का सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स को कुछ समय के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन में दिक्कतों का सामना का सामना करना पड़ा।

हालांकि करीब एक घंटे तक सर्वर डाउन रहने के बाद सर्वर ऑपरेशनल हो चुकी है। लोग अब यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं। वहीं यूपीआई सर्विस डाउन होने के बाद लोगों ने ट्विटर के जरिए इसकी शिकायत की। लोगों ने शिकायत की कि वो पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे पेमेंट ऐप से पेमेंट कर सकते हैं। इसे लेकर शाम 5.18 बजे एनपीसीआई ने ट्वीट कर कहा कि तकनीकी दिक्कत की वजह से UPI यूजर्स को हुई परेशानी को लेकर खेद जताया और कहा कि यूपीआई सर्वर अब फंक्शनल हैं और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

क्या है यूपीआई(UPI)

 

आपको बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जिसकी मदद से आप जो मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे चंद सेकेंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। डिजिटल पेमेंट की UPI सर्विस की मदद से आप घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे जैसे मोाइल वॉलेट ऐप UPI को सपोर्ट करते हैं। आप एक बैंक अकाउंट को यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं।

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed