बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर: congress fix formula for ticket छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में कई महत्तवपूर्ण निर्णय लिए गए है। प्रदेश मुख्यालय राजीव में करीब ढाई घंटे तक चली। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि सभी 90 सीटों पर दावेदारी को लेकर भी चर्चा हुई।
congress fix formula for ticket बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण के फॉर्मूले के बारे में बोलते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा है कि उम्मीदवार में पार्टी के प्रति निष्ठा और जीतने की क़ाबिलियत होना ज़रूरी। उम्मीदवारों की सूची लंबी होने पर प्रत्याशियों के लिए चयन प्रकिया तैयार कि गई है। जानकारी के मुताबिक कल से 22 अगस्त तक ब्लॉक में आवेदन लिए जाएंगे, जिसकी कोई फीस नहीं ली जाएगी। इसके बाद 24 अगस्त तक ब्लॉक की बैठक संपन्न होगी।
ब्लॉक स्तर की मीटिंग के बाद एक या दो से लेकर 5 नामों का पैनल बना सकते हैं। 26 अगस्त तक सभी आवेदन और प्रस्ताव पत्र जिला कांग्रेस कमेटी में जमा किए जाने चाहिए। 29 अगस्त तक हर पीसीसी की जिला कांग्रेस कमिटी की मीटिंग होगी। सभी आवेदन पत्रों के साथ 5 नामों के पैनल को 31 अगस्त तक पीसीसी में जमा करना अनिवार्य है। सभी आवेदन पीसीसी में आने के बाद स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होगी और उसमें फैसले के बाद पहली लिस्ट आएगी।