Chhattisgarh Startup: Shark Tank की तर्ज पर होगा पिचाथॉन का आयोजन Featured

बोलता गांव डेस्क।।

 

Chhattisgarh Startup: छत्तीसगढ़ के युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए शार्क टैंक (Shark Tank) की तर्ज पर पिचाथॉन (Pitchathon) का आयोजन राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। स्थानीय युवा उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने और उसे सफलता पूर्वक आगे बढ़ाने के लिए जरूरी मार्गदर्शन और सलाह भी पिचाथॉन में दी जाएगी।

Bharat Pitchathon

इस आयोजन में प्रदेश के युवा उद्यमी और स्टार्टअप अपने बिजनेस आइडिया सफल उद्यमियों और निवेशकों को बताएंगे। पसंद आने पर रूचि अनुसार निवेश इस पिचाथॉन के स्टार्टअप और बिजनेस आइडिया में निवेश भी कर सकते हैं।

 

कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

 

रायपुर जिले के रीपा, आईआईटी और एनआईटी के साथ मिलकर हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन द्वारा इस पिचाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत के सीईओ अबिनाश मिश्रा के अनुसार इस आयोजन में भाग लेने के लिए स्थानीय उद्यमियों एवं संस्थाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उद्यमी www.headstart.in वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद चयनित स्थानीय उद्यमियों को नौ अगस्त को रायपुर शहर के सिविल लाइन फस्टअप स्पेस कार्यालय में भारत पिचाथॉन 2.0 में शामिल किया जाएगा। चयनित स्थानीय उद्यमियों के स्टार्टअप संबंधी प्रेजेंटेशन एवं चर्चा चयन समिति द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रायोजक भी शामिल होंगे, जो उद्यमियों को उनके आवश्यकता अनुसार वित्तीय सहयोग और तकनीकी सहायता भी प्रदान करेंगे।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed