Brahmos Missile – सेना का ब्रम्हास्त्र बनीं ब्रम्होस, एयर, आर्मी और नेवी के लिए अचूक Featured

बोलता गांव डेस्क।।

नई दिल्ली। भारत की तीनों सेनाओं के लिए अब किसी ब्रम्हास्त्र से कमतर नहीं होगी ब्रम्होस मिसाइल। नेक्स्ट जेनरेशन ब्रह्मोस को CDS अनिल चौहान ने देश का ब्रम्हास्त्र बताया। अब मिग-मिराज में फिट की जा सकेगी यह मिसाइल। एयरफोर्स चीफ बोले- ये चीन बॉर्डर पर लैंड अटैक के लिए प्रभावी होगी।

 

नेक्स्ट जेनरेशन ब्रह्मोस मिसाइल मिग-29, मिराज 2000 और लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) जैसे प्लेटफॉर्म में फिट की जा सकेगी। इससे चीन बॉर्डर पर जमीनी हमलों को और प्रभावी बनाया जा सकेगा। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

 

एयर चीफ मार्शल ने कहा- नेक्स्ट जेनरेशन ब्रह्मोस मिसाइल स्मॉल वर्जन वाली होगी। जिसे छोटे लड़ाकू विमानों से भी छोड़ा जा सकेगा। 3 साल पहले लद्दाख में चीन के साथ हुई झड़प के बाद हमें इसकी जरूरत महसूस हुई। इसके बाद हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया। लड़ाकू विमान सुखोई SU-30 पर ब्रह्मोस को अटैच करने के बाद वायुसेना की क्षमता में इजाफा हुआ है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed