बोलता गांव डेस्क।।
जनजाति सुरक्षा मंच ने कल डी-लिस्टिंग रैली निकालने का ऐलान किया है। जनजाति सुरक्षा मंच की तरफ से निकाली जा रही इस रैली को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि रैली निकालने वाले राजनीति कर रहे हैं। इसके साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि छग की जगह दिल्ली जाकर रैली निकाले। डी-लिस्टिंग पर निर्णय केंद्र को लेना है।
बता दें छत्तीसगढ़ में आगामी होने वाले चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। पक्ष-विपक्ष लगातार एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं। सीएम बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि RSS -BJP जनता को गुमराह कर रही हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित जिले बस्तर को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। बस्तर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ‘बस्तर पहले से ही एक ब्रांड है।’ रमन सिंह के इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ‘बस्तर पहले से ही एक ब्रांड है’ बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन शासनकाल में बस्तर कोई नहीं जाते थे। बस्तर के आदिवासी ,व्यापारी सभी डरे थे। भूपेश बघेल ने कहा कि हमनें साढ़े 4 साल में खूब काम किया है। हमने आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन पर काम किया है।
RSS and BJP are misleading the public : इसके साथ ही कांग्रेस के ‘भरोसा का सम्मलेन’ को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि ये बस एक तमाशा है। रमन सिंह के इस बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में रमन सिंह को कोई पूछ नहीं रहा है, इसलिए रमन सिंह को तमाशा लग रहा हैं। रमन सरकार में बंदूक की नोक पर भीड़ लाते थे।