बोलता गांव डेस्क।। छत्तीसगढ़ के महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले शहर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका पहला मैच महासमुन्द तथा मचेवा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। इस पहल की शुरुवात युवा किसान नेता अशवंत साहू ने की है।
अशवंत ने पहले दिन खेल प्रातियोगिता का शुभारंभ करते हुए छोटे खेल मैदान से ग्रामीण युवाओ को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का मौका दे दिया है , जो आगे चलकर अपने मुकाम हासिल कर खेल जगत में पंहुच कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।
अशवंत साहू ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं का ध्यान नशे की तरफ से हटा कर खेलों की तरफ आकर्षित करना है, ताकि वो नशे से दूर रहें और खेलो में बढ़-चढ़कर भाग लें।
यहां संस्कृती ही हम सबक की पहचान ह्रै,जिससे पौराणीक लोक संस्कृती जिदा व संवारने को आज की युवा पीडी का आगे आना चाहिए।