अब कैंसर-हार्ट पेशेंट के लिए भी आएगी वैक्सीन! एक्सपर्ट्स ने किया दावा – कई संक्रमण से बचाएगा एक इंजेक्शन Featured

बोलता गांव डेस्क।।

 

कैंसर और हार्ट पेशेंट के लिए अच्छी खबर है। अमेरिकी एक्सपर्ट्स का दावा है कि इन रोगों के लिए जल्द ही वैक्सीन बन सकती है। दुनियाभर के कैंसर और हार्ट की बीमारी से जूझ रहे लोग वैक्सीन के जरिए ठीक हो सकेंगे। यह टीके 2030 तक तैयार हो जाएंगे।

 

दरअसल, कोरोनो महामारी में हुए वैक्सीन रिसर्च ने वैज्ञानिकों के लिए कैंसर और हार्ट पेशेंट के लिए वैक्सीन खोज को आसान कर दिया है। एक फार्मास्युटिकल फर्म ने अब सुझाव दिया है कि लोग जल्द ही कैंसर, कार्डियोवैस्कुलर और ऑटोम्यून्यून बीमारियों और अन्य स्थितियों से बचने के लिए टीका ले सकेंगे।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी एक्सपर्ट्स कोविड वैक्सीन के बाद अब कई प्रकार के ट्यूमर वाले कैंसर को खत्म करने वाली वैक्सीन को बनाने में लगे हैं। यह टीके 2030 तक तैयार हो जाएंगे। स्टडी में माना जा रहा है कि अगर वैक्सीन तैयार हुई तो लाखों लोगों की जान बचाई जा सकेगी. फार्मास्युटिकल कंपनी मॉडर्ना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पॉल बर्टन ने कहा कि यह फर्म कम से कम पांच साल में सभी प्रकार के रोग के लिए इस तरह के उपचार की पेशकश करने में सक्षम होगी।

 

बर्टन ने कहा, ‘हमारे पास जो टीका होगा वो अत्यधिक प्रभावी होगा और यह लोगों की जान बचाएगा। मुझे लगता है कि हम दुनियाभर के लोगों को कई अलग-अलग प्रकार के ट्यूमर कैंसर में टीके दे सकेंगे। एक ही इंजेक्शन से कई तरह के संक्रमणों को कवर किया जा सकता है। ’

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed