बोलता गांव डेस्क।। नशे के खिलाफ राजधानी रायपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. ओडिसा पासिंग एक संदिग्ध बोलेरो वाहन से गांजे की बड़ी खेप मिली है. पुलिस ने सरोना ओवरबृज के पास खड़ी बोलेरों से करीब 80 किलों गांजा बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरोना ओवरबृज के पास संदिग्ध हालत में लावारिस बोलेरो वाहन क्रमांक OD 26 8444 कई दिनों से खड़ी है. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वाहन की तलाशी करने पर चौकाने वाला खुलासा हुआ. वाहन के अंदर ड्राइवर सीट से लेकर डिग्गी तक बोरियों में गांजा भरा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. आईपीएस रत्ना सिंह की टीम ने यह पूरी कार्रवाई की है. आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर पुलिस जांच में जुट गई है. जब्त गांजे की कीमत 25 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है.