बोलता गांव डेस्क।। एक जमाना था जब बिहार के कद्दावर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने कार्यकाल के दौरान पटना के सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गाल से किया करते थे। तब तो लालू प्रसाद यादव किस बात पर लोग खूब मजे लेते रहे। लेकिन अब यही बात महाराष्ट्र के एक मंत्री ने की, तो उन्हें महिला आयोग ने नोटिस भेज दिया।
महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल के अपने विधानसभा क्षेत्र जलगांव जिले के सड़कों की तुलना अभिनेत्री हेमा मालिनी के गाल से करने की टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है। इस टिप्पणी के वायरल होते ही महिला आयोग ने, मंत्री गुलाबराव पाटिल को एक नोटिस भेजते हुए, उनसे इस बयान के लिए माफी मांगने को कहा है।
दरअसल अपने एक भाषण के दौरान मंत्री श्री गुलाब राव पाटिल जलगांव सीट से विधायक रहे भाजपा नेता एकनाथ खडसे पर परोक्ष रूप से वार करते हुए बोल रहे थे कि जिन लोगों ने इस 30-30 साल तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया,और विकास का कोई काम नहीं किया। अब वे वहां जाकर सड़कों को देख लें।
अगर अब उन्हें जलगांव क्षेत्र की सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी नहीं लगेंगी.. तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। उनके इस बयान के वायरल होते ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने मंत्री पाटिल की टिप्पणी का संज्ञान लिया और नोटिस भेजकर इस टिप्पणी के लिए माफी मांगने का निर्देश दिया और यह भी चेतावनी दी कि यदि वे माफी नहीं मांगते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।