चिरायु योजना से संभव हुआ मनीषा की आंखों का सफल आपरेशन Featured

बोलता गांव डेस्क।।

 

कलेक्टर आलम सिद्दीकी के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ .आर. निराला के मार्गदर्शन में चिरायु योजना से एक बच्ची मनीषा बरिहा का सफल इलाज संभव हुआ है। सारंगढ़ के चिरायु टीम द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला मलदा (ब) में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण दौरान पाया गया कि कक्षा चौंथी में पढऩे वाली बच्ची मनीषा बरिहा को बांयी आंख से देखने में समस्या थी। जांच उपरांत पता चला कि मनीषा के बांयी आंख में डेवेलपमेंटल मोतियाबिंद (कटेरेक्ट) की समस्या है।

 

 

चिरायु टीम सारंगढ़ की ओर से तुरंत उसे उच्च स्तरीय जांच व इलाज के लिए रायगढ़ चिरायु आई डी 1030759460 से रिफर किया गया। 06 मार्च 2023 को चिरायु टीम के डॉक्टर्स व स्टाफ की ओर से मनीषा के घर जाकर उसके माता पिता को इलाज के लिए प्रेरित किया गया। तत्पश्चात 13 मार्च 2023 को चिरायु टीम के स्टाफ व नेत्र सहायक अधिकारी गीता मनहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म की ओर से मनीषा को जिला अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया।

 

 

जहां सभी प्रकार के जांचोपरांत 14 मार्च 2023 को उसकी बाँयी आंख के मोतियाबिंद (कटेरेक्ट)का सफल आपरेशन डॉ मीना पटेल (ऑप्थैलमिक सर्जन) द्वारा पूर्ण रूप से नि:शुल्क सफल ऑपरेशन किया गया।

 

इस नेक कार्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के बीएमओ डॉ. आर.एल. सिदार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एल. इजारदार, चिरायु नोडल डॉ. पी.डी. खरे, चिरायु टीम के डॉ.बद्री विशाल पंकज, डॉ बबीता पटेल, डॉ नम्रता मिंज, डॉ प्रभा सारथी, फार्मासिस्ट हिंगलेश्वरी कुर्रे, योगेश चन्द्रा, एएनएम मोंगरा कंवर, गीता मनहर (नेत्र सहायक अधिकारी) व जय प्रकाश पटेल (ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक) का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 

साथ ही फॉलोअप की प्रक्रिया की पूर्ण की जा रही है। संयोगवश मनीषा के परिवार का राशनकार्ड कट गया है, चूंकि ये बिल्कुल ही गरीब परिवार से संबंध रखते हैं।

 

अत: चिरायु टीम और नेत्र सहायक अधिकारी के अथक प्रयास से यह इलाज संभव हो पाया है। इस सफल ऑपरेशन के लिए मनीषा के माता-पिता शासन की महत्वाकांचिरायु योजना व समर्पित चिरायु टीम के इस पुनीत कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया है। बेटी मनीषा अब आसानी से देख व पढ़ सकेगी। संवरता बचपन, निखरता कल के तर्ज पर चिरायु टीम सारंगढ़ दिन-ब-दिन अपने कार्य को अंजाम दे रही है।

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed